लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपने विदेशी दौरों को उचित बताया था। उन्होंने कहा था कि, उनके विदेश दौरों की वजह से प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस बना। कानपुर में मेट्रो चली। अखिलेश के इस बयान पर संदन में काफी खूब ठहाके लगे थे।
इसे भी पढ़ें : 31 साल बाद बिट्टा कराटे के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई, सतीश टिक्कू के परिवार ने दायर की याचिका
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बसपा सुप्रीमो ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है, जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, क्या ये सही है?’
2. समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) March 30, 2022
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी है जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा और अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विल पावर जरूरी है, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी है।’
ज्ञात हो कि, विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सतीश महाना के चयन के बाद अखिलेश यादव ने उनके स्वागत भाषण में विदेश यात्रा को लेकर इशारों में सरकार पर तंज कसे थे। सपा अध्यक्ष ने सदन में कहा कि, कई देशों की आप यात्रा कर चुके हैं। विदेश जाना भी जरूरी है। मैं बस इतना कहूंगा कि अब विदेश यात्राओं के दौरान हमें भी याद रखिएगा। ऐसा ना हो कि सिर्फ राइट साइड के लोगों को लेते जाइएगा।
इसे भी पढ़ें : हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर दिया बड़ा बयान