UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज महाराजगंज पहुंचे जहां पर उन्होंने मंच से एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने ऐलान करते हुए कहा कि अगले 3 साल में उत्तर प्रदेश से गरीबों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
यूपी बनेगा देश का नंबर वन राज्य- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज के रोहित बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि, उनकी सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले समय में अप देश का नंबर वन राज्य बनेगा और 3 साल में प्रदेश से गरीबी खत्म होगी। सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों के समय एक जनपद एक माफिया का राज था लेकिन अब एक जिला एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब दंगाई जेल में हैं।
सीएम योगी के बयान पर शुरू हुई सियासत
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने कहा कि ये वही बीजेपी या जिसे किसने की आए धोनी करने और हर गरीब के सर पर छत देने का वादा किया था लेकिन यह वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा,’यह वादा सिर्फ एक वादा ही साबित होगा और कुछ नहीं।’
Read More-मुंबई की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए रोहित शर्मा? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा