भले ही बिहार चुनाव में फतह हासिल कर सुशासन बाबू उर्फ नीतीश कुमार अपनी सियासी गाड़ी को पटरी पर ला चुके हो, मगर विपक्षी लगातार अपनी हर उस कोशिश को अंंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुट चुका है , जिससे नीतीश की सियासी गाड़ी को बेपटरी किया जा सके। जी हां.. बिल्कुल ठीक ही पढ़ा आपने… इसलिए तो कल तक मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफऱ देने वाले तेजस्वी यादव आज उन पर बरस रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आए दिन हो रहे लूट, हत्या, अपरध को लेकर मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर प्रशनचिन्ह खड़ा किया है। ये भी पढ़े :नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU छोड़ 6 विधायक BJP में हुए शामिल
तेजस्वी यादव ने कुछ अखबारी कतरनों को साझा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि , ‘ “बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे… प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट…कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी..सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म..जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव..उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पाँच पांडव।” वहीं तेजस्वी का यह ट्वीट अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैंं। बता दें कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर नीतीश कुमार के खिलाफ ट्विटर सहित अन्य सार्वजनिक मंचों से मोर्चा खोल चुके हैं, लेकिन अभी तक तो फिलहाल नीतीश कुमार इसके एवज में कोई प्रतिक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं।
बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे
प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट
कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी
सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म
जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव
उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पाँच पांडव pic.twitter.com/dQhismPKlC— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 9, 2021
वहीं, तेजस्वी यादव के इतर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। अभी कुछ दिनों पहले ही राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि “भाजपा नीत नीतीश सरकार की मुख्य उपलब्धि बन चुकी है भ्रष्टाचार, बलात्कार और बलात्कारियों को संरक्षण… 40 सीटों वाले अनैतिक मुख्यमंत्री और उनके भ्रष्ट अधिकारी क्या झाल बजाने के लिए बैठे है?” मगर , उनके हमले पर भी नीतीश कुमार मौन ही दिखे थे। ये भी पढ़े :जानें कौन हैं आरसीपी सिंह जिन पर नीतीश कुमार ने जताया भरोसा