मुरादाबाद (Moradabad) के कटघर थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला (case) सामने आया है। जहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक हूं मैं’ के गाने पर तमंचे के साथ (With a gun) डांस करना पड़ गया भारी। यहीं नहीं ऐसा करते हुए उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया था। उसका यह वीडियो होली के दिन का है। लाजपत नगर में होली के महोत्सव के बीच यह बनाया गया है। पुलिस ने वीडियो को देख युवक की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-सुहाना ने सोशल मीडिया पर से हटाई लेटेस्ट तस्वीरें, कमेंट बॉक्स भी किया बंद
होली के त्यौहार की खुशी इस युवक को इतनी थी कि सरेआम हाथ में तमंचा लेकर संजय दत्त की फिल्म खलनायक के गाने ‘नायक नहीं… खलनायक हूं मैं’ पर डांस करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उस युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रंग से पुता और चश्मा लगाकर अपने दोस्तों के साथ गली में नाचता दिखाई दे रहा है।
5 अप्रैल को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जैसे ही इस वीडियो को मुरादाबाद पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखने वाली विंग की नजर पड़ी। वैसे ही इस युवक की तलाश शुरू हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उस युवक तक पहुंच ही गई जो वीडियो में हाथ में तमंचा पकड़े नजर आ रहा था। इस युवक को 5 अप्रैल सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक के पास से तमंचा और कारतूस हुआ बरामद
मुरादाबाद कटघर थाना के एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने इस युवक की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि इस मामले में आगे वैधानिक एक्शन लिया जा रहा है। पलिस के बताए अनुसार इस युवक की पहचान संजीव पासी के तौर पर हुई है, जो कटघर थाने के तहत महबूल्ला गंज का निवासी है। पुलिस के मुताबिक युवक के पास से 32 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक को मैदा मिल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इस पर आईपीसी की धारा 286 और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड में क्यों बढ़ा कोरोना Drama Queen ने बताई ये बड़ी वजह