Viral Video: सरकार ने लोगों को हेलमेट पहने के सख्त निर्देश दिए हैं। हाईवे पर आए दिन हादसे हुआ करते हैं हेलमेट ना पहनने पर उनकी जान चली जाती है। सुरक्षा और सावधानी अच्छे से लोग नहीं बरतते हैं जिसके चलते उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसी बीच बिहार के एक व्यक्ति का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। राघवेंद्र सिंह को सोशल मीडिया पर “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” के नाम से भी जाना जाता है।
बाइक चालक को सिखाया सबक
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बिना हेलमेट पहने हुए 100 की स्पीड में बाइक चला रहा है। वही राघवेंद्र इस वीडियो में हेलमेट पहनकर कार चलाते हुए दिख रहे हैं। वह बिना हेलमेट वाले बाईकर को खिड़की से बाहर एक नया हेलमेट देता है और उसी के साथ वन निर्देश देता है कि जब वह अपनी बाइक चलाएं तो इसे पहन ले। यह वीडियो आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया है।
अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया मैं दंग रह गया क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया. #Helmetman @PMOIndia pic.twitter.com/BbpYbQ43C7
— Helmet man of India (@helmet_man_) March 14, 2023
काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया। क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी। उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया।” इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं इस वायरल स्लिप का जवाब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी दिया। उन्होंने कहा,”इससे दिल से चिंता का एक्सप्रेशन कहा जाता है।”
Read More-शादी में पहुंचे आशिक ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, लोग बोले-‘ये तो सनी देओल का फैन निकला…’