Viral Video: आए दिन कोई न कोई वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको देख कर लोगों का मनोरंजन होता रहता है. कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वो शरारती भी बहुत होते हैं. बच्चों की शैतानियां तो सबने देखी होंगी, लेकिन कभी किसी जानवर खासकर के बंदर के बच्चे की शरारत का अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं.
जानवरों के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें जानवर बहुत मस्ती करे हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें बंदर एक बच्चे के साथ शरारत कर रहा है, इस वीडियो को देख कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
जानवरों की मस्ती
बंदर के बच्चे तो वैसे भी बहुत क्यूट होते हैं, लेकिन शरारतों में भी उनको कोई टक्कर नहीं दे सकता है. इसकी बानगी नीचे दिखाए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
बंदर की फैमिली से जुड़े होने वाले लंगूर के बच्चे को तो आपने देखा ही होगा. कहा जाता हैं कि इनके मन में बहुत सी बातें जानने की जिज्ञासाएं होती हैं, पर इस लंगूर के बच्चे ने जो किया, उसको देख कर आप सभी जोर जोर से हंसने लगेंगे.
वायरल वीडियो में सीन
इंटरनेट पर बहुत से वीडियो वायरल होते हैं उनमें से एक वीडियो ऐसा है, जो बंदर का है. इस वीडियो में एक लड़की एक पत्थर पर बैठी है. उसके पास में एक बड़ा लंगूर और उसका बच्चा बैठे हैं. लड़की लंगूर के बच्चे को बहुत प्यार से बुलाती है. लंगूर का बच्चा भी एक कदम आगे होता है. वो प्यार से लड़की के चेहरे को अपने क्यूट से हाथों से पकड़ लेता है और लड़की के होठों पर ही वो चुम्मा ले लेता है.
View this post on Instagram
उसकी ये हरकत इतनी ज्यादा मजाकिया होती है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. लड़की भी बंदर की इस हरकत से सब हैरान हो जाते हैं. ये वीड़ियो ashiq.billota नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. तो वहीं, नेटिजेंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Read More-बिना पिता का नाम लिए Vivek Oberoi को नहीं मिला काम, मन में आता था सुसाइड करने का ख्याल