Grandmother Funny Video: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो ऐसे वायरल होते हैं, जो लोगों को काफी हंसाते हैं. तो वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनको देख कर सबकी आंखों में नमी आ जाती हैं. कुछ वीडियो बहुत ही चौंकाने वाले होते हैं. अब इस समय ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऐसा है, जैसा आपने आजतक ये नहीं देखा होगा. यह वीडियो एक दादी से जुड़ा हुआ है.
दादी को कर दिया पोते ने चैलेंज
इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक 80 साल की दादी घर की छत पर पहुंच जाती हैं. इस दौरान उनका पोता छत पर एक्सरसाइज कर रहा होता है. तभी पोता अपनी दादी को फिटनेस चैलेंज दे देता है. ऐसा करके वो बुरी तरीके से फंस जाता है. फिर जो दादी करती हैं, वो देखकर आपको अपनी आंखों पर बिलुकल भी विश्वास नहीं होगा. ये वीडियो बहुत शॉकिंग है कि इसे कुछ ही घंटों में बहुत से व्यूज़ मिले.
ये वीडियो देखकर ये पता चल रहा हैं कि पोता अपने शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए छत पर वेट लिफ्टिंग कर रहा होता है. तभी दादी छत पर पहुंच जाती हैं. 80 साल की दादी को देखकर पोता मजाक में उनको फिटनेस का चैलेंज दे देता है. पोते को ये नहीं पता था कि वह खुद ही अपने जाल में फंसने वाला है.
यहां पर देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वेट लिफ्टिंग कर दादी ने चौंकाया
पोते को चैलेंज कर काफी पछतावा हुआ. क्योंकि दादी ने चैलेंज स्वीकार कर के भारी भरकम वेट उठाकर वेट लिफ्टिंग की. सभी लोग हैरान हो गए हैं. वो अपनी 80 साल की दादी को वेट लिफ्टिंग करता देखकर खुद हैरान हो जाता हैं. इस वीडियो को punjabi_industry__ नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. यह वीडियो नेटिजन्स को बहुत पसंद आ गया है.
इसे भी पढ़ें-बेटे के जन्मदिन पर Shilpa Shetty ने शेयर किया वीडियो, प्यार भरा नोट लिख किया विश