लखनऊ की पिच पर रचा क्रिकेट का अनोखा इतिहास, 2 देशों के बल्लेबाजों के छूटे पसीने

लखनऊ की पिच पर क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है जो अभी तक तो नहीं बना था। दोनों देशों पर लखनऊ की पिच भारी पड़ गई थी। दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक-एक रन बनाना मुश्किल पड़ पड़ गया।

0
241
Ind Vs Nz

Ind Vs Nz: कल भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मुकाबला लखनऊ में खेला गया है। लखनऊ में हुए मैच में टीम इंडिया को जीत तो मिली लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी। लखनऊ की पिच पर टीम इंडिया को एक-एक रन बनाना भारी पड़ गया। लखनऊ में हुए इस मुकाबले पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं दोनों टीमों के कप्तान तो काफी नाराज हुए ही हैं साथ में फैंस भी इस पिच को देखकर भड़क गए हैं। लखनऊ की पिच पर क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है जो अभी तक तो नहीं बना था। दोनों देशों पर लखनऊ की पिच भारी पड़ गई थी। दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक-एक रन बनाना मुश्किल पड़ पड़ गया।

लखनऊ की पिच पर रचा अनोखा इतिहास

लखनऊ में हुए टी-20 मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम को दोनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 99 रन बनाए और जवाब मे भारतीय टीम को 100 रन बनाने में काफी कुछ झेलना पड़ा है। 100 रन Ind Vs Nzके टारगेट में भारतीय टीम के चार बल्लेबाजो को आउट होना पड़ा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में एक और ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है जो अब तक नहीं बना था।

मैच में नहीं लगा एक भी छक्का

लखनऊ में खेले गए टी20 के दूसरे मुकाबले में एक 39 बॉल पर की गई लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा है। किसी भी टी-20 मुकाबलों में यह पांचवा ऐसा बड़ा मौका था जब ऐसा हुआ है इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की लेकिन Ind Vs Nz एक भी छक्का नहीं मार पाए। पिच को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हार्दिक पांड्या ने कहा कि “सच कहूं तो यह चौंकाने वाली पिच थी हमने दोनों मैच खेले हैं दोनों में ऐसा ही रहा है।मुझे मुश्किल पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं मैं इसके लिए तैयार हूं।लेकिन यह पिचे टी-20 मुकाबलों के लिए नहीं थी।”

Read More-‘पठान’ की सक्सेस के बाद मन्नत के बाहर आए Shah Rukh Khan, हाथ जोड़कर फैंस का किया धन्यवाद