Rishabh Pant Health Update: बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए रेडी हैं’ इसकी वजह से वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर होेने वाले हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोला कि पंत को देहरादून के एक हॉस्पिटल से एयरएंबुलेंस में मुंबई जाया गया है, वहां पर घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होने वाला है. पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें आई थी.
होगा बड़ा ऑपरेशन
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में बोला कि, ‘30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा.’ जैसा कि पीटीआई ने पहले बताया था पंत का इलाज प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ परदीवाला करेंगे.
दिया गया अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि, ‘उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा. ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी.’
बाल-बाल बच गए
शाह ने भी बोला कि, ‘बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा.’
READ MORE-ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आई कई चोटें, टूटी पसलियां, गायब ब्रेन, बेहाल थी अंजलि