नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मिली जीत के बाद अब चार मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी हो गयी। इस जीत में भारतीय स्टार गेंदबाज अश्विन ने अहम भूमिका निभाई और यह मैच आठ विकेट के अंतर् से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार का भी बदला ले लिया।
इस मैच में अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब उनकी पत्नी प्रीती का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अश्विन की ख़ुशी का जिक्र कर रही हैं।बता दें कि मेलबर्न में खेले गये टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल पांच विकेट झटके थे। इसमें सबसे पहले उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था। फिर मैथ्यू वेड और कप्तान टिम पेन को पवेलियन भेजा था।
वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने मार्नस लाबुशेन तथा जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। इस जीत के बाद अश्विन ने रहाणे, बुमराह, पुजारा, उमेश यादव तथा रविन्द्र जडेजा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर टीम को जीत की बधाई दी।
साथ ही उन्होंने पहला टेस्ट खेलने वाले शुभमन गिल और सिराज की भी जमकर तारीफ की। अश्विन के इस ट्वीट पर उनकी पत्नी प्रीती ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और लिखा-‘ बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के बाद जितने खुश अश्विन हैं, मैंने आज तक इतना खुश उन्हें कभी नहीं देखा।
अश्विन की पत्नी प्रीति ने लिखा, ‘बहुत सी जीत के बाद और जिस मैच में वह खेलते हैं, हर टेस्ट के बाद मैंने अश्विन को देखा और उनसे बात की, लेकिन इन दस सालों में मैंने कभी उनकी आंखों में इतनी ख़ुशी और संतुष्टि नहीं देखीं और न ही उन्हें कभी इतना हल्का महसूस करते देखा, (क्या मैं कह सकती हूं?)।अब भारतीय टीम 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बढ़त हासिल करने की तैयारी में है। इसके बाद सीरीज का चौथा तथा आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें:-अश्विन की फिरकी नाचे कंगारू, पहली पारी में भारी को मिली बढ़त