IPL 2023: बारिश के कारण कई बार क्रिकेट मैच प्रभावित हो जाते हैं। कई बार बारिश के कारण क्रिकेट मैच रद्द करने पर जाते हैं। इस समय भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज 26 मई को आई पी एल 2023 के दूसरे क्वालीफायर का मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि आई पी एल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच महा मुकाबला होगा। अगर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इस टीम की किस्मत बिना मैच खेले ही खुल जाएगी।
बारिश से इस टीम को होगा फायदा
आपको बता देते मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले महा मुकाबले में अगर बारिश दखल देती है तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ा फायदा उठाना पड़ सकता है। मुंबई और गुजरात का मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। मुंबई इंडियंस की टीम को बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो मुंबई इंडियंस बिना मैच खेले ही आई पी एल 2023 के फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएगी।
For one last time this season 🙌
Here’s how the Points Table stands after 7️⃣0️⃣ matches of #TATAIPL 2023
Did your favourite team qualify for the playoffs? 🤔 pic.twitter.com/972M99Mxts
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
फाइनल के लिए यह है बीसीसीआई का नियम
आपको बता दें कि वैसे तो आईपीएल के अन्य मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने अलग नियम बना रखे हैं। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार आईपीएल के मुकाबलों के दौरान अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक एक पॉइंट दे दिया जाता है। लेकिन अगर क्वालीफायर मुकाबले के दौरान मैच रद्द होता है तो आईपीएल की अंकतालिका में जिस टीम के अंक सबसे ज्यादा होंगे वह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और जिस टीम के अंक कम होंगे उसे बाहर जाना पड़ा है ।
Read More-आज मुंबई और गुजरात के बीच होगी फाइनल में पहुंचने की जंग, जीत के बाद इस टीम का करना होगा सामना