भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए एक बडी आफत आ गई है, उनकी पत्नी जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) से 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। क्रिकेटर के पिता लोकेंद्र चाहर (Lokendra Chahar) ने हरीपर्वत थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हैदराबाद निवासी ध्रुव पारीक और कमलेश पारीक ने व्यापार के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
Read More-मेरी शादी करवाओ… यूपी के युवक की इस वजह से नहीं हो रही शादी, सीएम योगी को लगाई गुहार
दर्ज कराई एफआईआर
ज्ञात हो कि शाहगंज क्षेत्र की मान सरोबर कालोनी में दीपक चाहर का परिवार निवास करता है। आरोपित हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएशन के पद पर अधिकारी रहे हैं। संजय प्लेस में आरोपित ने डीलिंग की थी। 7 अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपये लिए थे। शिकायत के हिसाब से अभी तक रुपये वापस नहीं किये आए हैं।
Read More-Wierd Marriage: इस जगह पर एक ही स्त्री से सभी भाई करते हैं शादी, एक से ही बनाते हैं संबंध