Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम की खराब बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से टीम इंडिया को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के खतरनाक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया है।
वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को नहीं किया शामिल
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया था। युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंन पिछले कई दिनों से टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स संजू सैमसंन को पिछले कई दिनों से नजरअंदाज कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी की जगह पर शामिल होने का था दावेदार
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज एक बुरे सपने जैसी साबित हुई है। सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में एक भी रन नहीं बना पाए और तीनों मुकाबलों में पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। जिसकी रेखा पर संजू सैमसन पूरी तरह से दावेदार माने जा रहे हैं।
Read More-IPL 2023: पंत-अय्यर के बाद यह खिलाड़ी IPL के 16वें सीजन से हुआ बाहर, इस टीम को हुआ करोड़ों का नुकसान