Shani Ka Prakop: न्याय के देवता शनि को कहा जाता है, अगर शनिदेव नाराज हो जाएं तो जिंदगी को जहन्नुम बनने में भी बिल्कुल देर नहीं लगती है. इसीलिए शनि को खुश रखना बहुत आवश्यक है. इसी वजह से ऐसे काम कभी नहीं करने चाहिए, जो कि शनि को बिलकुल पसंद नहीं हैं. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और 31 जनवरी 2023 को अस्त होने वाले हैं. इसीलिए अभी से ऐसे काम करना बंद कर दें. या फिर उन आदतों से दूरी बनाएं, जो शनि को गुस्सा करती हैं. आइए ये बात जानते हैं कि वो कौन से काम या आदतें हैं, जो कि शनि देव को नाराज कर देते हैं.
इन आदतों से होते हैं नाराज
– पैर घसीटकर नहीं चलना चाहिए. ऐसा करने वालों को शनि परेशान करते हैं. इस वजह से इन जातकों को कामों का अशुभ फल भी मिल जाता है. पैसों की हमेशा तंगी रहती है. जीवन में बहुत तरह की उलझनें होती हैं. इसी तरह कभी भी बैठे-बैठे पैर भी नहीं हिलाने चाहिए. अब ऐसा करने से भी शनि बहुत तरह की मानसिक समस्याएं, तनाव देते हैं.
– ब्याज पर जो लोग पैसा देते हैं, उनपर शनि कभी नहीं छोड़ते हैं. इन जातकों पर शनि कभी न कभी टेढ़ी दृष्टि डालते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं.
– गंदगी फैलाने वाले और गंदगी में निवास करने वाले लोगों पर शनि कभी कृपादृष्टि नहीं ड़ासते हैं. ऐसे लोगों को शनि हमेशा बीमारी, दिक्कत, पैसों की तंगी, असफलता दे देते हैं. ऐसे लोगों को मेहनत करने पर भी फल नहीं मिल पाता है. इसी वजह से हमेशा साफ रहें.
– जिन लोगों के बाथरूम गंदे रहते हैं. किचन में या फिर घर में कहीं भी रात भर जूठे बर्तन छोड़ते हैं, उन लोगों को ना केवल शनि बल्कि राहु का भी प्रकोप झेलना पड़ जाता है. अब ऐसे में लोगों को अपने कामों में असफलता मिलती है. मेहनत का पूरा फल भी नहीं मिल पाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. newsindiadaily इसकी पुष्टि नहीं करता है.)