Vastu Tips, Havan Vibhuti Benefits: हिंदू धर्म में पूजा, पाठ अनुष्ठान और हवन इत्यादि को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया हैं। हवन की प्रथा ऋषि मुनि के समय चाहिए चलती आ रही है । हवन कराने के पूजा का फल होता है और घर पर पॉजिटिविटी आती है। हवन कराने से एक तरह से घर की शुद्धि भी होती हैं क्योंकि हवन के दौरान हवन कुंड में महत्वपूर्ण पूजा सामग्रियों का प्रयोग होता है, लेकिन हवन के बाद बची विभूति को लोग जल में प्रभावित कर देते हैं। ज्योतिषशास्त्र में ऐसा बताया गया है कि हवन की अग्नि ही नहीं बल्कि हवन क्रिया के भी बहुत फायदे होते हैं। इसमें आपकी समस्या दूर हो सकती हैं इसलिए विभूति को संभाल कर रखें…
ये हैं हवन विभूति के लाभ
–हवन कराने के घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तो वहीं हवन की विभूति घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है। आप हवन के भस्म को घर या दुकान के चारों ओर छिड़के। इसस नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
–नजर उतारने के लिए भी हवन की राख का प्रयोग किया जाता है। व्यक्ति के सिर से पैर तक इस विभूति को सात बार उतारे, उसको किसी पौधे पर डाल दें। ऐसा करने से व्यक्ति पर बुरी नजर नहीं पड़ती।
– लोगों को रात में सोते वक्त डरावने सपने आते हैं जिसे नींद में दिक्कत आती है और व्यक्ति डरा रहता है इसके लिए आप भवन के भस्म का टीका हर दिन माथे पर लगाएं इससे बुरे सपने नहीं आएंगे और अच्छी नींद आएगी।
–हवन के पैसों से जुड़ी भी दिक्कत कम होती हैं। हवन की विभूतियां भस्म को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें तो घर में बरकत बनी रहती है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि newsindiadaily किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें-ये क्या हुआ Sapna Choudhary के साथ? झाड़ू पोछा लगाते नजर आई एक्ट्रेस