Astrology Tips: मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में धन और वैभव की देवी बताया गया है। इसलिए हर व्यक्ति मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करके उनको प्रसन्न करता है और उनकी आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता, लेकिन मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है इसलिए वह एक ही स्थान पर अधिक समय तक वाश नहीं करती हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा हो तो ज्योतिष में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिसे आप ध्यान में हमेशा रखें ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। पांच चीजें मां लक्ष्मी से जुड़ी हुई होती हैं और इन्हें घर पर रखना चाहिए
शंख
पौराणिक कथाओं के हिसाब से दक्षिणावर्ती शंख समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ था और इसे मां लक्ष्मी का भाई भी बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में जिस घर में यह दुर्लभ शंख होता है। वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही इसको बजाना भी बहुत शुभ होता है।
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय बताया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी तुलसी को पृथ्वी पर लाए थे। इसीलिए तुलसी के पत्ते के बिना भगवान विष्णु का भोग भी अधूरा होता है और पूजा भी अधूरी मानी जाती है, जिस पर हर घर पर तुलसी का पौधा होता है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है।
झाड़ू
झाड़ू का सीधा संबंध सफाई से होता है कहा जाता है जिस घर में साफ-सफाई बनी रहती है। मां लक्ष्मी घर में रहती हैं इसलिए हिंदू धर्म में झाड़ू के रख-रखाव पर भी उसके नियम बताए गए हैं।
मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह
मेन गेट पर मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह लगाने से घर पर सुख समृद्धि का वास होता है। मां लक्ष्मी का आगमन होता है, लेकिन यदि आप घर के मुख्य द्वार पर महालक्ष्मी के चरण चिन्ह लगाते हैं, तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि मुख्य द्वार में किसी तरह की गंदगी ना हो।
भगवान विष्णु
घर में मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर भी जरूरी है। प्रतिदिन भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की पूजा करें। मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी है इसलिए घर में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना होती है। वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है। इसी ते साथ ही ऐसे घर पर धन की वर्षा होती रहती है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि newsindiadaily किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें-Shani Dev: आज शनिवार को बन रहे 3 शुभ संयोग, शनि देव को की कृपा पाने का है बढ़िया मौका