Astrology : वैदिक ज्योतिष में गणना के हिसाब से 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में तीन राजयोग बना रहे है. हंस, गजकेसरी और बुद्धादित्य. इनका असर वैसे भी सारी राशियों पर दिखाई देने वाला है लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जिन्हें इनका सबसे ज्यादा परिणाम प्राप्त होंगे. संभावना है कि इन राज्यों के प्रभाव से जातकों के जीवन में तरक्की आएगी.
कर्क राशि
कर्क राशि में मालव्य के साथ बुद्धादित्य राज योग बन रहा है. इनका भाग चमकेगा, कैरियर के लिए बहुत अच्छे रहेंगे, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में है उनको सफलता मिल सकती है. काम को लेकर की गई यात्रा अच्छी रहेगी, बेरोजगारों जातकों को बहुत बढ़िया नौकरी मिल सकती हैं.
धनु राशि
धनु राशि में चौथे भाव में हंसराज योग बन रहा है जिससे भौतिक सुख बढ़ेंगे. आराम की जिंदगी जी पाएंगे. प्रॉपर्टी में निवेश और रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को फायदा होगा.
मीन राशि
मीन राशि में लग्न भाव में 3 राजयोग बनने से सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. नए काम की शुरुआत होगी. शुभ फल मिलेंगे. पार्टनर से सही रहेंगे. लोगों की शादी हो सकती है. खुशी रहेगी.
(डिस्क्लेमर– ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी newsindiadaily पुष्टि नहीं करता है)
ये भी पढ़ें-गौर ब्लॉक के ढोढरी गांव में कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा, श्रीमद्भागवत की होगी अमृतमयी वर्षा