Modi’s Praise in Saamana: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात (Gujarat) में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटों में जीत पाई है। पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में इतनी बड़ी जीत मिल जाने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इसी बीच में शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे गए। मुखपत्र सामना की संपादकीय में गुजरात के अंदर मोदी लहर के जादू की भी तारीफ की गई।
हर ओर मोदी
मुखपत्र सामना में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया। इसमें कहा गया कि गुजरात में केवल मोदी लहर से जीत हासिल हुई है। फिलहाल हिमांचल प्रदेश और एमसीडी में बीजेपी के हर पल सवाल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वहां पर मोदी का जादू नहीं चला।
पहले भी हो चुकी हैं तल्ख टिप्पणियां
बता दें कि बीते साल से सामना में बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर बहुत सी विस्तार की टिप्पणियां की गई है। गुजरात में जीत के बाद सामना के संपादकीय में मोदी की तारीफ करना काफी हैरान करने वाला है।
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने तो 156 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस महज 17 पर रह गई। इसके अलावा आप को गुजरात में 5 सीटों पर जीत मिली है। समाजवादी पार्टी 1 में ही सिमट गई और बाकी उम्मीदवार 3 सीटों पर विजय प्राप्त किए। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रतिशत में 4 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
Read More-Dharmendra के बर्थडे पर Hema Malini ने किया अनोखा पोस्ट, कह दी दिल की बात