Gujarat Election 2022: गुजरात के आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए (PM Modi) ने कांग्रेस पर हमला बोल डाला. पीएम मोदी ने बोला कि, कांग्रेस पार्टी अभी ईवीएम-ईवीएम बोलने लग गई है. फिलहाल उसकी मानसकिता गुलामी वाली है, उनके समय में केवल घोटाला होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि , कांग्रेस और बीजेपी की सोच में बहुत अधिक अंतर है.
पीएम मोदी ने कहा कि पावागद में 500 साल पहले आक्रांताओं ने मां काली की मूर्ती तोड़ दी गई थी, पर कांग्रेस ने उस मूर्ति को नहीं बनवाया. अंग्रेजों जैसा काम कांग्रेस करती है, लोगों को जातपात के नाम पर लड़वाती रहती है.
प्रधानमंत्री की बात
ये बात भी प्रधानमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस हार को देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है. उन्होंने कहा सरदार साहेब ने भारत को एक किया था. कांग्रेस के नेताओं से सरदार साहेब के बारे में सवाल पूछना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने सरदार साहेब का अपमान किया था. लोगों से पीएम ने कहा, कांग्रेस को आप सजा दीजिए.
गुजरात में अब कर्फ्यू नहीं
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, गुजरात में अब कर्फ्यू नहीं लगता. हमारा राज्य अब जाति की राजनीति से ऊपर जा चुका है. पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार किसानों को गोली मारती थी, हम लोग वैक्सीन को घर-घर पहुंचाते हैं.
Read More-‘महेश भट्ट मेरे पिता ही नहीं’…., सालों बाद Pooja Bhatt ने पापा का सच लाया सबके सामने