Bihar News: बिहार में अभी भी शराबबंदी लागू है पर आए दिन जहरीली देसी शराब से लोगों की मौत हो ही रही हैं इन मौतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को घेरे में लिए हुए हैं और इस पर जवाब चाह रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बीजेपी इस्तीफा भी मांगा है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार ने बोला कि जहरीली शराब से देश भर में लोग मर रहे हैं. बिहार में शराबबंदी सफल है.
शराबबंदी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बिहार में नीतीश कुमार ने बोला है सारे दल के लोगों ने मिलकर ये निर्णय लिया था. एक-एक लोगों ने शपथ ली थी. समाज में आप कितना भी बढ़िया काम कर लें, लेकिन कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही. अपराध को रोकने के लिए कानून बना है, लेकिन तो भी हत्या होती है. बीजेपी इस्तीफा मांग रही है. वो बोल रही है इस कानून से कोई लाभ नहीं है. जिस पर नीतीश कुमार ने बोला कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को लाभ है.
होगा एक्शन
नीतीश कुमार ने इसके आगे से कहा कि कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने आज शराब को पीना छोड़ दिया. महिलाओं ने क्या क्या कहा था कि जिनके पति पहले शराब पीते थे आज वो छोड़ चुके हैं बाहर से आते हैं तो सब्जी लेकर आते हैं. बच्चों को पढ़ने भेजते हैं.
बहुत लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया है. एक सवाल पर कि क्या अब एक्शन होगा. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कहा कि जो यह असली काम कर रहा है उसको पकड़ो. जो गरीब है और ऐसे ही कर दिया है तो उसको समझाना है.
नीतीश कुमार ने बोला कि जो ये काम कर रहे हैं उनको केवल समझाना ही नहीं है बल्कि उसको हमलोग ये बोल रहे हैं. काम मत करिए. उसके लिए दूसरा अच्छा काम करिए हम लोग मदद भी कर रहे हैं. मीडिया वालों की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोई अपनी इच्छा से यह किया है बताइए.
Read More-South Celebs in Bollywood: साउथ के इन सितारों ने इस साल रखा बॉलीवुड में कदम