Waste To Energy Plant: गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में दिल्ली में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste To Energy Plant) का उद्घटान कर दिया है. उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) पर निशाना साधा और बताया कि आम आदमी पार्टी लोगों को AAP निर्भर बनाना चाहती है, तो वहीं मोदी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में लगी है.
अमित शाह की बात
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste To Energy Plant) के उद्घाटन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि इसका उद्घाटन चुनाव की वजह से किया जा रहा है, पर उनको क्या समझाया जाए. मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम में लगी है. उन्होंने बताया कि यह प्लांट प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा, जिसके साथ ही इस संयंत्र द्वारा 25 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा. यह एक बहुआयामी, बहुउद्देश्यीय संयंत्र है.
आपनिर्भर बनाना चाहती है आप सरकार
अमित शाह (Amit Shah) ने इस दौरान कहा कि, ‘दिल्ली के सीएम केजरीवाल रोजाना प्रेस स्टेटमेंट देते हैं और बड़े विज्ञापन प्रकाशित करते हैं. उन्हें लगता है कि प्रेस इंटरव्यू विकास लाएगा और विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा सकता है. आप दिल्ली को ‘आपनिर्भर’ बनाना चाहती हैं, जबकि हम दिल्ली को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना चाहते हैं.’
कचरे से बिजली उत्पादन
दिल्ली के तुगलकाबाद में एमसीडी के कचरे से बिजली उत्पादन तेहखण्ड वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste To Energy Plant) के उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने इस दौरान बताया कि जून से लेकर सितंबर 2022 तक मतलब कि 4 महीनों के अंदर लैंडफिल साइटों पर लगभग 26 लाख मीट्रिक टन कचरे का निपटारा किया गया है.
इसे भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में लागू किए गए नए नियम, इन बातों का रखें ध्यान