New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार विपक्ष बहिष्कार कर रहा है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। 25 मई को अमित शाह असम पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का नजरिया नेगेटिव है। पीएम मोदी देश को नई संसद देने का काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी और उनके साथी दल ओछी राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ चलने वालों से कहना चाहता हूं कि उनके साथ चलोगे तो उनके जैसे बन जाओगे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,’पीएम मोदी जब भी कार्यक्रम करते हैं तब यह लोग बहिष्कार करने का कार्य करते हैं। आप लोग जो भी कर रहे हैं भारत की जनता वह देख रही है। अगली बार इतनी सीटें भी नहीं आएंगी। अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 300 से ज्यादा सीटें लेकर जीतेंगे।’ दरअसल आपको बता दें अमित शाह ने असम पहुंचकर बेल पोर्टल ‘सेवा सेतु’ का उद्घाटन किया है।
‘असम में मोदी ने विकास का एक नया युग शुरू किया’
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा जिस असम में महीनों तक कर्फ्यू रहता था गोलाबारी होती थी, असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरू किया है। भाई भतीजावाद असम में खत्म हो गया है। असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं। आपको बता दें नए संसद भवन का 28 मई 2023 को उद्घाटन होना है जो प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। लेकिन विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति द्वारा ने संसद भवन का उद्घाटन किया जाए।