Viral video: जंगली जानवर हमेशा जंगलों में ही दिखाई देते हैं। कई लोग जंगली जानवरों से डरते हैं और उन्हें खतरनाक मानते हैं। कई लोग जानवरों से बिल्कुल भी लगाव नहीं रखते तो कोई लोग बहुत ही ज्यादा जानवरों के प्रति लगाव रखते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वायरल वीडियो में एक शख्स एक हिरण की जान कैसे बचाता है।
एक शक्स ने बचाई हिरन की जान
आपको बता दें कि एक वीडियो ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे वायरल वीडियो में एक प्यारा सा हिरण कटीले तारों में फंसा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे इस हिरण ने इन तारों को कूदने की कोशिश की होगी जिस दौरान वह इन तारों में फस गया। इस वायरल वीडियो में यह आदमी इन कटीले तारों से इस हिरण को निकालता है।
Kendisini kurtaran adama, arkadaşlarıyla birlikte teşekkür etmeye gelen geyik. pic.twitter.com/ZhO3rmhgzJ
— Belgesel Zamanı (@BelgeselZamani) March 24, 2023
शुक्रिया अदा करने पहुंचे हिरण
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में हिरण तारों से निकलने के बाद जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है वह काफी थका दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके बाद इस वीडियो में बताया गया है कि कई सारे हिरण उस शख्स के घर के सामने आकर उसे शुक्रिया अदा करते हैं। इस वायरल वीडियो में एक हिरण का झुंड उस शख्स के घर के सामने दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Read More-‘नाटू-नाटू’ पर नाचे किंग कोहली, तो पत्नी Anushka Sharma ने बजाई ताली, देखे वायरल वीडियो