Wrestler Candle March: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अब पहलवानों ने कैंडल मार्च निकाला है। पहलवानों ने यह कैंडल मार्च जंतर-मंतर से लेकर इंडिया गेट तक निकाला है।जिसमें किसान नेता राकेश टिकट से लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल हुए हैं। बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक हमारी बहनों को नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। इतना ही नहीं बजरंग पूनिया ने सरकार से सवाल भी किया है कि आखिर आप क्यों नहीं पूछते हैं कि हमारे चैंपियन सड़क पर क्यों हैं।
हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर
बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे। यह सवाल भारत से करने वाले सभी धर्म और जातियों के लोगों को सरकार से पूछना चाहिए कि 1 महीने से हमारे चैंपियन सड़क पर क्यों हैं? पहलवानों की जगह सड़क पर नहीं है बल्कि अखाड़े में है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कही ये बात
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है सरकार सही होती तो बृजभूषण शरण सिंह जेल में होते। देश के कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से यहां जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Read More-‘सुप्रीम कोर्ट के जरिए और live होना चाहिए नार्को टेस्ट…’ बजरंग पुनिया ने दिया बड़ा बयान