इंफाल। अपराधी, नेता और पुलिस का काकश इतने गहरे तक जड़ जमा चुकी हैं कि इसे तोड़ पाना आसान नहीं रह गया है। इस गांठ को खोलने की कोशिश अगर प्रशासनिक स्तर से राजनेता बीच में आ जाते हैं और शासन से स्तर से कोई प्रयास हो तो प्रशासनिक स्तर से उस पर पानी फेर दिया जाता है। अपराधियों की पैठ कितनी गहरी है इसका अंदाजा मणिपुर के पुलिस अफसर के हलफनामे से लगाया जा सकता है। मणिपुर की पुलिस अधिकारी थौनाओजम बृंदा ने मणिपुर हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यहा के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपने हलफनामे में कहा है कि ड्रग माफिया लुहखोसेई जोउ को छोड़ने के लिए उन पर गिरफ्तार मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से दबाव डाला गया।
इसे भी पढ़ें: बेटे की लापरवाही से पूरे परिवार को हुआ कोरोना, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा पिता
गौरतलब है कि हलफनामे में बृंदा ने कहा है कि उनपर ड्रग माफिया जोउ को छोड़ने को कहा गया साथ ही उसके खिलाफ कोर्ट में दायर चार्जशीट को हटाने का दबाव बनाया गया। जानकारी के अनुसार बृंदा ने 19 जून, 2018 को ड्रग माफिया लुहखोसेई जोउ को 28 करोड़ रुपए की ड्रग और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। महिला पुलिस अधिकारी की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह का कहना है कि मामला अदालत में है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।