Delhi Woman Abducted and Gangraped: राजधानी दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद में निर्भया गैंगरेप जैसा ही एक केस समाने आया है, जहां पर दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया और फिर सड़क पर बदहवास फेंक दिया. इस केस में गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने केस दर्ज किया और 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है और फिलहाल गैंगरेप की वारदात की जांच चल रही है.
था प्रॉपर्टी विवाद
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने कहा कि महिला और आरोपियों के बीच प्रॉपर्टी विवाद था और दोनों पक्षों का कोर्ट में केस भी चल रहा है. गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि महिला के भाई द्वारा उसको छोड़ देने के बाद 5 लोग, जो कि उसे जानते थे उसे ले कर गए और उस के साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस केस में एफआईआर दर्ज कर के 4 लोगों को हिरासत में लिया और अभी इसकी जांच चल रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनका संपत्ति विवाद है और केस अभी भी विचाराधीन है. हम सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.
इस हाल में मिली युवती
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि 18 अक्टूबर को गाजियाबाद के नंदग्राम (यूपी) पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आश्रम रोड के पास पड़ी थी. उसको पुलिस अस्पताल ले गई. वो दिल्ली की निवासी है और नंदग्राम में अपने भाई के घर उससे मिलने आई थी.
बर्बरता के आरोप
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बर्बरता के आरोप लगाए और इससे यह केस दिल्ली के निर्भया केस के जैसे ही लग रहा है. ट्वीट कर स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, तभी उसको जबरन गाड़ी में उठा ले गए. 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में रॉड घुसाई. बोरी में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया. वो इस समय महिला अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ाई कर रही है. SSP गाजियाबाद को नोटिस भेजा है.
इसे भी पढ़ें-Vicky Kaushal की ‘सैम बहादुर’ कब होगी रिलीज, सामने आईं Unseen Photos