जिन दो संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है, उनसे पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी कुछ राइट विंग के प्रभावशाली लोगों की टारगेट किलिंग करने की फिराक में थे और पाकिस्तानी हैंडलर्स के कहे अनुसार उन्होंने एक हिंदू लड़के की हत्या करके पूरे डेमो का वीडियो पाकिस्तान भेजा था.
संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत दोनों को पुलिस ने गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को पाकिस्तानी हैंडलर्स ने राइट विंग के प्रभावशाली लोगों की टारगेट किलिंग का काम दिया था.
पाकिस्तानी हैंडलर्स को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए दोनों ने बीते साल दिसंबर में भलस्वा डेरी इलाके में नशे के आदी एक 21 साल के लड़के से दोस्ती की, जिसके बाद 15 दिसंबर को भलस्वा डेरी के किराए के मकान में उसकी हत्या का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजा और फिर उसके शव के 8 से भी ज्यादा टुकड़े कर भलस्वा डेरी और रोहिणी जिले के पास फेंक दिए, जिसके बदले नौशाद को 2 लाख भी मिले.
दिल्ली पुलिस ने जगजीत और नौशाद को जहांगीरपुरी के इसी मकान से गिरफ्तार किया था. नौशाद यहां पिछले कई सालों से रह रहा था. इस घटना का खुलासा होने पर नौशाद के पड़ोसियों को विश्वास नहीं हो रहा है. पुलिस के अनुसार नौशाद और जगजीत से खिलाफ कई सारे केस दर्ज है. नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ है.जगजीत खालिस्तानी आतंकी अल्लाह से जुड़ा है जो कनाडा में है.
इसे भी पढ़ें-NCP सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग, सामने आया बयान