Wrestler Protest At Jantar Mantar: दिल्ली में कल रात तेज आंधी और बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। वही कल की रात को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए बहुत ही काली रात साबित हुई। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का टेंट उखाड़ दिया और बारिश से उनके गद्दे बीग गए। इस बात की जानकारी खुद साक्षी मलिक ने ट्वीट के जरिए दी है।
साक्षी मलिक ने किया ट्वीट
साक्षी मलिक ने कल देर रात 25 मई को एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “बारिश और आंधी से आज हमारा टेंट उखड़ गया, आज रात हमे़ गीले गद्दे पर सोना पड़ेगा लेकिन हमने बचपन से ही कठिनाइयां देखी हैं, ये मुश्किल रात भी कट जाएगी, आप सभी को हम सब जंतर- मंतर बैठे पहलवानों की तरफ से शुभ रात्री।” वही आपको बता दे महिला पहलवानों को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी कुछ लिखा है।
बारिश और आँधी से आज हमारा टेंट उखड़ गया। गीले गद्दों पर सो रहे हैं आज रात। बचपन से कठिनाइयाँ देखी हैं, ये मुश्किल रात भी कट जाएगी। आप सभी को हम सब जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों की तरफ़ से शुभरात्रि। 😊🙏 pic.twitter.com/zkMKeKTQsP
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 25, 2023
पहलवानों के समर्थन में बोली स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के समर्थन में कहा है कि,”बारिश से बेशक हमारे लिए मौसम सुहाना हो गया हो लेकिन एक बार उन चैंपियंस के बारे में सोचो जो इस बारिश में जंतर-मंतर पर डटी हुई हैं।” दरअसल आपको बता दें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग सहित सात महिलाओं का यौन शोषण किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Read More-‘सुप्रीम कोर्ट के जरिए और live होना चाहिए नार्को टेस्ट…’ बजरंग पुनिया ने दिया बड़ा बयान