Pandav Nagar Murder Case: दिल्ली में बीते सोमवार को पांडव नगर में एक शख्स की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और बेटे को अरेस्ट किया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने मृतक के शव के कई टुकड़े किए और उसके बाद उन्हें फ्रिज में रख दिया। बाद में आरोपी पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रोजाना शव के टुकड़ों को फेंकना शुरू कर दिए।
महरौली के श्रद्धा के जैसे ही इस मर्डर केस ने भी पूरे देश को हिला दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि अंजन दास का कत्ल आखिर क्यों किया गया और मां बेटे ने इस हत्याकांड को किस तरीके से पूरा किया।
अंजन दास की हत्या
अब तक की जांच और छानबीन में यह बात सामने आई है कि मृतक अंजन दास ने अपने परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। अंजन दास को नशे की आदत थी, जिस वजह से घर में हमेशा क्लेश रहता था। उसकी पत्नी और बेटे को भी पिता की इस लत से बहुत दिक्कत होती है। बताया गया है कि अंजन दास के दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। ऐसे में पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या का मन बनाया और इस घटना को अंजाम दिया।
जून में किया कारनामा
खबरों के अनुसार जून के महीने में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों का थाना पांडव नगर के कल्याणपुरी के बीच ब्लॉक के सामने रामलीला मैदान में झाड़ियों के पास से बदबू आई, जिसकी जानकारी पांडव नगर थाना पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने पर एसएचओ के स्टाफ के साथ मौके पर वहां पहुंचे, तो बैग में मानव अंग से भरा एक बैग मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस हत्याकांड की गुत्थी को उलझाने के लिए इलाके के एक व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने वहां पर फेंक दिया हो मामले की जानकारी आगे बढ़ी और इसके बाद हत्या की कड़ी को एक के बाद एक जोड़ना चालू किया।
पूछताछ में मां बेटे ने सारे राज खुल गए और अपना गुनाह कबूल लिया। उन्होंने बताया कि पूनम ने हीं अपने बेटे के साथ मिलकर पति की मौत को अंजाम दिया। पुलिस को उन्होंने बताया कि अंजन दास घर में कलेश करता रहता था और पूनम के साथ मारपीट करता था एक ही कारण दोनों ने उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें-कौन है Disha Patani के साथ दिखने वाला मिस्ट्री बॉय? Tiger Shroff से ब्रेकअप के बाद भी हैं खुश