Karnataka Student Called Terrorist: कर्नाटक के कॉलेज में प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से कर दी जिसके बाद उसको निलंबित कर दिया गया। ये घटना 25 नवंबर की है जहां उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में यह घटना हुई। प्रोफेसर ने छात्र को आतंकवादी कह कर बुला दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। प्रोफाइल से बोला गया कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक वह किसी भी क्लास नहीं लेंगे। इसी के साथ ही छात्र की काउंसलिंग भी की गई।
छात्र की आतंकी से तुलना
विश्वविद्यालय में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रोफेसर में कथित तौर पर छात्रों से सवाल पूछा था कि और एक मुस्लिम नाम सुन कर कहा कि ओह…तुम कसाब की तरह हो… 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को साल 2012 में फांसी दी गई थी। इस वायरल वीडियो में छात्र को प्रोफेशनल से बढ़ते हुए एक आतंकवादी के साथ तुलना करके अपने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।
When Professor wanted to ask a question to the student, Student told his name, After hearing his name “XYX” clearly, he was like ‘ohh you are kasaab?’. This wasn’t just a coincidence as it happened on 26/11
Professor is Rabindranatha
University is Manipal Institute of Technology pic.twitter.com/oU6jVRurCe— Kamran (@CitizenKamran) November 28, 2022
छात्र की प्रतिक्रिया
वीडियो में छात्र ने कहा कि ये मजाकिया नहीं है इस देश में मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इस शब्द का सामना करना मजेदार नहीं है। सर आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते… वो भी इस तरह के अपमानजनक तरीके से यह सही नहीं है । प्रोफेसर ने छात्र को शांत करने की कोशिश की और कहा कि तुम बिल्कुल मेरे बेटे की तरह हो इस पर छात्र ने कहा कि क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करोगे…क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से पुकारेंगे.
प्रोफेसर ने कहा सॉरी
प्रोफेसर ने बोला नहीं तो छात्र ने कहा आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हो.. आप एक पेशेवर और पढ़ा रहे हैं। एक सॉरी आपके सोचने का तरीका नहीं बदल सकती है। इस वीडियो में शिक्षकों से माफी मांगते सुना गया। इस दौरान अन्य छात्र चुपचाप यह सब देख रहे हैं। इस वीडियो के बारे में संस्थान ने शिक्षक को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: आफताब को ले जाने वाली वैन पर किया गया हमला, जानें केस से जुड़ी खास बातें