Shraddha Murder Case:अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब को 28 नवंबर के दिन पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था। तभी उसकी पुलिस वैन पर हमला कर दिया गया। रोहिणी स्थित एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने यह हमला किया। मंगलवार को भी आफताब पूनावाला का टेस्ट जारी रहेगा। आइए इस मामले से जुड़ी कुछ बात जानते हैं…
केस से जुड़ी कुछ बातें
– सोमवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होने की वजह से पुलिस उसको लेकर जा रही थी, तभी रोहणी स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के बाहर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवार थी और यह आफताब को मारने की बातें कर रहे थे।
– सूत्रों के अनुसार शाम को एक कार ने पुलिस वैन को ओवरटेक किया जिसके बाद वैन को रुकना पड़ गया। फिर कुछ लोग कार से उतरे और पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि वैन को मौके से हटाया गया दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया और हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं यह घटना शाम 6:45 की थी।
– बीते दिन श्रद्धा का परिवार भी हौज खास डीसीपी ऑफिस पहुंचा, जहां पर श्रद्धा के पिता की तरफ से उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
– दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर श्रद्धा को मार कर शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार काे बरामद कर लिया है। सोमवार को यह जानकारी दी गई थी उन्होंने कहा कि पुलिस ने 27 साल की युवती की एक अंगूठी भी पाई है जिसे पूनावाला ने कथित तौर पर एक अन्य महिला को दे दी थी।
– आफताब पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक वीडियो में देखा जाता है कि लोग तलवारे लिए तितर-बितर घूम रहे हैं और इन को हटाने के लिए एक पुलिसकर्मी अपनी रिवाल्वर निकाल रहा है। इस ग्रुप में कुछ हमलावरों को यह दावा करते हुए भी देख सुना जा रहा है कि वह हिंदू सेना से संबंधित है।
– पुलिस उपायुक्त ने इस बारे में कहा है कि 2 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिये गये 2 लोगों की पहचान कुलदीप और निगम के तौर पर की हुई है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्यवाही कानून के आधार पर की जाएगी।
– घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोला कि इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह अपनी भावनाओं के अतिरेक में किया है पूरे देश को पता है कि पूनावाला ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे किसी काम को समर्थन नहीं करता जो भारत के संविधान के खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें-