पुरानी यादों के साथ साल 2020 को अलविदा कह अब हम वर्ष 2021 में दस्तक दे चुके हैं। नए वर्ष में कई सारी पुरानी परिपाटियों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका खासा असर आप पर पड़ेगा। लिहाजा, आप इन बदलावों से अनिभिज्ञ न रहे लिहाजा हम आपको हर एक बदलावों से रूबरू कराने जा रहे हैं। इसी बीच खबर रेलवे से है, जहां यात्रियों को टिकट बुक कराते समय अब मुश्किलों से दो चार न होना पड़े इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट को अपग्रेड किया गया है। सरल शब्दों में कहे तो इस वेबसाइट की पूरी रूपरेखा को बदल दिया गया है। अपग्रेड होने से पहले इस वेबसाइट के जरिए महज 7 हजार लोग ही टिकट बुक करा सकते थे और उसमें भी कई मौकों पर हैंग होने की समस्या होती थी, लेकिन अब इन समस्याओं से रूबरू न होना पड़े इसके लिए इस वेबसाइट को अब अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस पर एक साथ प्रतिदिन 5 लाख लोग वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार काी समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। ये भी पढ़े :इस वर्ष फीका रहेगा नए साल का जश्न, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू
बता दें कि विगत गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस वेबसाइट को लॉन्च किया। अब शुक्रवार को यात्रिगण इस वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। यह वेबसाइट अब पहले से ज्यादा यूजर फ्रैंडली है। अब इस वेबसाइट पर यात्रीगण जहां जाना चाहते हैं। वहां क्लिक कर वहां की टिकट बुक करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको हर वो सुविधा मिलेगी, जो पहले यात्रियों को नहीं मिला करती थी। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट के जरिए आपको यह भी पता चल जाएगा कि अगर आपका टिकट वेटिंग है, तो इसके कंनफर्म होने की संभावना है की नहीं।
इस वेबसाइट की सबसे अलहदा बात यह है कि इस पर आप खाना, रिटायरिंग रूम, होटल गंतव्य स्थल तक की सुविधा प्रा्प्त कर सकते हैं। रेलवे के मुताबिक, वह इस वेबसाइट को वर्ल्ड क्लास श्रेणी में रखना चाहती है , लिहाजा वो इसे हर आधुनिक सुविधाओं से लैस करना चाहती है। ये भी पढ़े :मासिक राशिफल: जानें कैसा बीतेगा आपका नव वर्ष का पहला माह, इन राशियों के पूरे होंगे अब तक रुके काम