Punjab Accident: पंजाब शहर के नवांशह के कस्बा बहराम के पास में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई। इस हादसे में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हैं। पत्थर से भरे टिप्पर के नीचे आने के कारण कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के हिसाब से पत्थर से भरा एक ट्रक बंगा की तरफ से फगवाड़ा को ओर जा रहा था। इसी दौरान माहिलपुर चौक बहराम के पास ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया और दूसरी ओर से आ रही कार पर पलट गया।
3 लोगों की मौत
स कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार से पत्थर हटाने में बहुत सी मेहनत करनी पड़ी। इस कार में बैठे गुरकिरपाल सिंह, जसमीत सिंह व रमनजीत कौर की मौत हो गई। ये तीनों मृतक गुरदासपुर के गांव चीमां खुढियां के निवासी थे और चंडीगढ़ जा रहे थे। इन शवों को कब्जे में पुलिस ने आगे की कार्रवाई चालू की है। प्रत्यक्षदर्शियों के हिसाब से ये हादसा बहुत दर्दनाक था और शव पूरी तरह से कुचल चुके थे।
इसे भी पढ़ें-Samudrik Shastra: हाथों की उंगलियों में छिपा है बड़ा राज, जान सकते हैं किसी की पर्सनालिटी और भविष्य