जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। राजभवन की तरफ से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन राज्य में जिस तरह के सियासी माहौल बना हुआ है ऐसे में कयासबाजी होना स्वभाविक है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो 45 मिनट तक चली बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने के साथ मुख्यमंत्री ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना पर चर्चा की। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने राज्यपाल को राज्य के मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। खैर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यदि सत्र बुलाया जाता है तो इसका एजेंडा क्या होगा।
इसे भी पढ़ें: पीएम के इस स्कीम के तहत करोड़ों किसानों के खातों में भेजे गए 10-10 हजार रुपए, आप ले सकते हैं लाभ
बताते चलें कि नियमों के अनुसार कैबिनेट के प्रस्ताव के आधार पर राज्यपाल सत्र आयोजित करने की अनुमति देते हैं। मजे की बात यह है कि यह बैठक उस दिन हुई है जब भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) विधायकों ने कहा कि वह सचिन पायलट के साथ राजनीतिक जंग में अशोक गहलोत के साथ हैं। ज्ञात हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 18 अन्य विधायकों के साथ पार्टी व सरकार से बागावत कर चुके हैं। पायलट गुट को भी तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। बताया जा रहा है कि ये तीनों विधायक गुरुग्राम में कैंप कर रहे हैं।
वहीं यह मुलाकात ऐसे वक्त में भी हुई है जब पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। पायलट गुट की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका में स्पीकर के अयोग्य ठहराने वाले नोटिस को चैलेंज किया गया है। इस पर हाई कोर्ट ने पायलट और 18 बागी कांग्रेस विधायकों को चार दिन के लिए राहत देते हुए अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया था। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होनी है।
इसे भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, पांच की मौत, इतने गंभीर