नई दिल्ली। बाबा रामदेव योग गुरु के साथ—साथ एक अच्छे व्यापारी भी हैं। उनकी पतंजली कंपनी में कई तरह के उत्पाद बनते हैं और बेचे जाते हैं। पतंजली के अधिकत्तर उत्पादों का प्रचार बाबा रामदेव खुद ही करते हैं। देश इस समय कोरोना संकट काल के दौर से गुजर रहा है। इस संक्रमण से बचने का उपाय सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और लगातार सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ रखना ही बताया जा रहा है। इसी बीच पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव ने सैनिटाइजर की कीमतों को लेकर Dettol सहित अन्य कंपनियों पर निशाना साधते हुए पतंजलि के सैनिटाइजर से ज्यादा कीमत पर बेचने का एक ट्वीट किया है। उनके इस दावे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लॉस लगा दी है। बाबा रामदेव ने ट्वीट करते हुुए लिखा था कि उनकी कंपनी और डेटॉल कंपनी के सैनिटाइजर के दामों में काफी अंतर है।
इसे भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़कर इस फील्ड में अपना करियर ढूंढ रहीं हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि Dettol अपना 50 एमएल का सैनिटाइजर 82 रुपए में है जबकि हम 120 एमएल का सैनिटाइजर 55 रुपए में बेच रहे हैं। अब आप ही तय करें कि किसे खरीदना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा था कि विदेशी कंपनियां भारत को बाजार मानती है लेकिन पतंजलि के लिए भारत परिवार है। उन्होंने ने अनुरोध करते हुए कहा था कि पतंजलि का चुनाव कर देश को बचाएं।
#Dettol कंपनी 50 ml सैनिटाइजर 82 ₹में 😢
और पतंजलि का
2 गुना से ज्यादा 120ml सिर्फ 55₹ में!!
आप खुद निर्णय कर लीजिए लेना कौनसा है??👌
स्वदेशी अपनाओ,
देश बचाओ l👍
विदेशी कंपनियों केलिए भारत एक बाजार है,
लेकिन #पतंजलि के लिए भारत परिवार है..
देश को लूट से बचाएं, पतंजलि अपनाएं। pic.twitter.com/i40b9cfmhL— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) April 21, 2020
बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का ट्वीट करने के बाद यूजर्स ने उनकी क्लॉस लगा दी। एक यूजर ने लिखा है कि Dettol के 50 एमएल सैनिटाइजर की कीमत 25 रुपए कम हो गई है, जबकि आपका 120 एमएल बॉटल 55 रुपए में ही बेचा जा रहा है।
वहीं दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है कि हम पतंजलि उत्पादों के बजाय Dettol का चुनाव करेंगे क्योंकि उसके प्रोडक्ट ज्यादा विश्वसनीय होते है। एक अन्य ने लिखा कि अब डेटॉल की 50 एमएल की बॉटल 25 रुपए में मिल रही है। अगर आप चाहते हैं तो आप भी इसे खरीद सकते हैं, लेकिन कृपया झूठ न फैलाएं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि हेल्थ के साथ नो कॉम्प्रोमाइज, सिर्फ Dettol का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच Facebook-jio में हुई डील से शेयर बाजार में आया उछाल