नई दिल्ली। ओडिशा के सिंधिगुड़ा गांव से छत्तीसगढ़ के कुल्टा गांव जा रही एक वैन दुर्घटना का शिकार हो गई। ओडिशा में कोरापुट जिले के कोटपूत वैन तेज गति से चल रही थी, इस दौरान वो चालक वैन पर से अपना नियंत्रण हो बैठा और वैन पलट गई, जिसकी वजह से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
इसे भी पढ़ें: लाल किले पर झंडा लहराने वाले की तलाश में दिल्ली पुलिस कर रही छापेमारी, गुजरात से आई FSL टीम
पुलिस के अनुसार, वैन में सवार सभी लोग ओडिशा से छत्तीसगढ़ जा रहे रविवार की रात में जा रहे थे और इस दौरान ही बड़ा हादसा हो गया। वैन तेज गति से चल रही थिओर इस वजह से चालक अपना नियंत्रण वैन से खो बैठा और लोगों से भरी हुई वैन सीधे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के बाद लोगों की चीख पुकारा मच गई।
Odisha: Nine people died, 13 injured after a van overturned in Kotput, Koraput district.
"Passengers were travelling from Sindhiguda village in Odisha to Kulta village in Chhattisgarh. Injured have been shifted to the hospital for treatment," says Madhusudan Mishra, DM Koraput pic.twitter.com/3uPgOzACWR
— ANI (@ANI) January 31, 2021
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सतारा जिले में भी बड़ा हादसा हुआ है। जिले के कराड क्षेत्र में दो वाहन आपस में ही भीड़ गए, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, तीन लोगों की मौत हुई है, जो पुणे के पहलवान थे। ये सभी कोल्हापुर से कार से वापस लौट रहे है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
इसे भी पढ़ें: आज से आपके जीवन में होने वाले है कुछ बड़े बदलाव , जानियें ये 4 मुख्य नियम