Rupees 2000 Note: मोदी सरकार में एक बार फिर से आरबीआई ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया है आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट बंद कर दिए हैं। वही 22 मई से 30 सितंबर के बीच यह नोट वापस किए जा सकेंगे इसका भी आरबीआई ने ऐलान किया है। अगर आप 2000 के नोट जमा करना चाहते तो 22 मई से 30 सितंबर के बीच बैंक में जमा कर सकेंगे। सरकार ने इससे पहले 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि कालाधन के खिलाफ सरकार की एक बड़ी मुहिम है।
20000 रुपए तक कर सकते हैं जमा
आरबीआई ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदल या जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी। आरबीआई ने बताया 2018-19 में ही 2000 रुपए का नोट छापना बंद कर दिया था। सितंबर तक यह नोट वैध मुद्रा में बने रहेंगे। जिसके पास इस समय दो हजार रुपए के नोट है उन्हें बैंक से एक्सचेंज किया जा सकता है।
2016 में आई थी नोट बंदी
साल 2016 में मोदी सरकार ने नोट बंदी लागू की थी। मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे। जिसके बाद 2000 हजार का नोट लाया गया था। जब सरकार ने नोट बंदी लागू की थी। उस दौरान सरकार ने कहा था कि, ‘यह कदम भ्रष्टाचार खत्म करने और छपरा है जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए किया गया है।’