Bageshwar Dham Row: इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) खूब सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. कोई उनके समर्थन में आवाज उठा रहा है, तो कोई उनके विरोध में उतर गया. इसी कतार में अब मध्य प्रदेश की कैबिनेट मिनिस्टर उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने बोला है कि लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं वो केवल और केवल देशद्रोही हैं.
उषा ठाकुर की बात
उषा ठाकुर ने बोला कि, जब-जब राष्ट्र द्रोहियों को कष्ट होगा कि सनातन दृढ़ता से मजबूती से खड़ा हुआ है. तब तक इस प्रकार के षडयंत्र बरसो से आते जा रहे हैं. जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे लगे हुए हैं. वो और कुछ नहीं देशद्रोही हैं. इससे पहले भी योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) का समर्थन धीरेंद्र शास्त्री को मिला है. स्वामी रामदेव ने बोला कि, “कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर टूटकर पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है?”
इस तरह से हुआ विवाद
असल में, महाराष्ट्र के नागपुर शहर में श्रीराम चरित्र-चर्चा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगाया हुआ था इसमें अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उन पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया. जिसके बाद से विवाद अभी जारी है.
धीरेंद्र शास्त्री ने दिया विरोध
बागेश्वर के बाबा पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने निशाना साधा बोला कि, बाबा यदि वाकई में चमत्कारी हैं, तो एमपी के ऊपर जो साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा है उसको कागजों में बंद कर दें. उन्होंने कहा, राज्य में बीजेपी शासन में होता था धर्मान्तरण, अब नहीं हो रहा है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी हमला बोलते हुए कहा, अगर इतने ही चमत्कारी हैं बाबा तो हमारे मकान मठ में दरार आ गई है उसे जोड़ दें.
यह भी पढ़ें..मां के लिए परेशान हैं Rakhi Sawant, पहुंची Kids NGO, मांगी दुआ