Bageshwar Dham Sarkar: मुंबई में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार से पहले ही कांग्रेस ने उनके खिलाफ बयान दिया है. कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा और मुंबई में धीरेंद्र शास्त्री के प्रोग्राम की अनुमति ना देने का आग्रह किया मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क में धीरेंद्र शास्त्री का 2 दिनों का प्रोग्राम होने वाला है.
नाना पटोले का पत्र
पत्र में नाना पटोले ने लिखा कि
‘महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और एक ऐसा व्यक्ति जो अंधविश्वास फैलाता है, उसके लिए राज्य में कोई जगह नहीं है.’
यही नहीं किरण शास्त्री पर संत तुकाराम को अपमानित करने का भी आरोप पटोले ने लगाया और लिखा “बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम महाराज का अपमान किया है. कांग्रेस हिंदुओं का सम्मान करती है. बीजेपी का हिंदू तब सामने आता है जब उसके पाप सामने आने वाले होते हैं. आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वे हिंदू हैं. बीजेपी क्यों उन्हें नहीं बचा रही है?”
संत तुकाराम का किया अपमान
पत्र में पटोले ने लिखा धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम का अपमान कर लाखों लोगों की भावनाओं के साथ खेला है. संत तुकाराम का अपमान करने वाले को महाराष्ट्र में कार्यक्रम के अनुमति देना अंधविश्वास को बढ़ाना है.
इन्होंने किया बचाव
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जो आरोप लगाए गए उसके बाद शिवसेना के शिंदे गुट की विधायक गीता जैन ने उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि संत तुकाराम पर दिए गए अपने बयान को लेकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांग ली थी. इसलिए इस बात को यहीं खत्म करना चाहिए. विधायक ने संत तुकाराम का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनके गांव को लोग उन्हें पागल कहते थे तो संत तुकाराम भी उन्हें माफ कर देते थे.
ये भी पढ़ें-Video:जादूगर के जादू से गायब हो गया लड़की के ऊपर का बदन,तभी हुआ कुछ ऐसा देखकर लोगों के उड़े होश