Jaipur News: हम लोग कहां पर रहते हैं और हमारे आसपास रहने वाले लोग कैसे हैं इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए। आजकल किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका बहुत बुरा परिणाम देखने को पड़ता है। राजधानी जयपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मां बेटी के साथ किराएदार ने रेप किया। दरअसल जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक किराएदार ने मां बेटी के बाथरूम में घुस कर उसका न्यूड वीडियो बना डाला और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। पीड़िता ने इस बार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने मां-बेटी को नहाते समय न्यूड वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। अपनी बात मनवाने के बाद उसने दोनों के साथ दुष्कर्म किया जब बेटी मानसिक अवसाद में रहने लगी तो माने हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी पुलिस ने मामले की जांच हरमाड़ा एसएचओ राजेश गौतम को दी है।
नाबालिग बेटी को भी बनाया शिकार
एसएचओ राजेश गौतम ने बताया कि हरमाड़ा में रहने वाली 37 साल की महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि वह अपने पति और 13 साल की बेटी के साथ हरमाड़ा में रहती है। उसी के पड़ोस में आरोपी मकान में किराए पर रहता है। आरोपी ने मौका पाकर बाथरूम में नहाते समय रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया। पति की गैरमौजूदगी में आकर उसने बनाया हुआ अश्लील वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। इतना ही नहीं उसने 13 साल की नाबालिग बेटी को भी इसका शिकार बना लिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। मानसिक अवसाद में बेटी को देखकर पीड़िता की मां ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है।
Read More-‘सुप्रीम कोर्ट के जरिए और live होना चाहिए नार्को टेस्ट…’ बजरंग पुनिया ने दिया बड़ा बयान