Nepal Plane Crash News: रविवार 15 जनवरी को एयरपोर्ट पर उतरते समय नेपाल में एक प्लेन क्रैश हुआ. इस विमान में 5 भारतीय के साथ 72 यात्री थे, जिनमें से अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इस हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया. इस विमान में सवार होकर भारतीय युवक ने प्लेन क्रैश होने के ठीक पहले फेसबुक पर लाइव किया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ. यह हादसा उस लाइव के दौरान कैमरे में कैद हुआ.
गाजीपुर के 5 युवक
इस विमान में गाजीपुर के पांच युवक भी थे. सभी 13 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए गए थे. इन युवकों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई. इस हादसे से पूर्व ही लोगों ने फेसबुक भी लाइव किया था. संजय जायसवाल ये वीडियो बना रहा था.
वीडियो में युवक प्लेन के अंदर एक दूसरे से मुस्कुरा के बात कर रहे थे, तभी प्लेन में आग लगी और धमाके की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद वीडियो में चीख-पुकार सुनाई देने लगी और आग दिखाई देने लगती है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विमान दुर्घटना पर दुख जाहिर किया और ट्वीट में लिखा कि “नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.”
इसे भी पढ़ें-बेटी अंतरा को याद आया Raju Srivastava के आखिरी पलों को याद, कही ऐसी बात