नई दिल्ली। जब बात देश के सबसे अमीर लोगों की होती है तो मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले जेहन में आ जाता है। लेकिन जब बात अमीर महिला की होती है हर कोई संकोच में पड़ जाता है। बहुत ही कम लोगों को पता होगा देश की सबसे अमीर महिला में रोशनी नादर का नाम आता है जो मशहूर बिजनेसमैन और एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नादर की बेटी हैं। बता दें कि शुक्रवार को एचसीएल टेक के चेयरमैन शिव नाडर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद उनकी बेटी रोशनी नाडर के पास अब एचसीएल टेक की कमान आ गई है। इस सूचना के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो गया कि रोशनी नाडर की पहचान सिर्फ इतनी ही नहीं है बल्कि वह देश की सबसे अमीर महिला भी हैं।
इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: वेटिंग खत्म, मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानिए कब से
गौरतलब है कि रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव और सीईओ भी रही हैं। वह मात्र 28 वर्ष की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं। इसी के साथ ही वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड की वायस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी रही हैं। केवल 28 वर्ष की उम्र में एचसीएल के सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी का निर्वाहन करने वालीं रोशनी नाडर मल्होत्रा बताती हैं कि इसके चलते उन्हें पिता के साथ कारोबार में अच्छा समय गुजारने का मौका मिला। इससे उनमें कारोबार की समझ बढ़ी और पिता शिव नाडर को भी सहयोग मिल रहा है। रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय बनी रहती हैं।
रोशनी नाडर दिल्ली में पली बढ़ी हैं। उनके पास अमेरिका के नॉलेज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री है। वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स इनिशियेटिव का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वर्ष 2017 से 2019 तक रोशनी नाडर का नाम फोर्ब्स की और से जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भी शामिल किया गया है। वर्ष 2019 में वे इस सूची में 54वें नंबर पर रहीं। वर्ष 2019 में वह भारत की सबसे अमीर महिला थीं।
इसे भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर सबका दिल जीतने वाली ये अभिनेत्रियां रखती हैं राजघराने से ताल्लुक