कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख अभी ऐलान तक नहीं हुआ,लेकिन यहां चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल यहां सक्रिय हो चुके हैं और जन समर्थन जुटाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कल लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। अब पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में लेफ्ट ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है, जो कई जगह सफल होता दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें:-11 फरवरी को पश्चिम बंगाल में गरजेंगे अमित शाह, मतुआ समुदाय को करेंगे संबोधित
गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ममता सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं रोजगार की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाल रहे थे। मार्च कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ लेकिन जैसे ही वह एस्प्लेनेड क्षेत्र में एसएन बनर्जी रोड पर पहुंचा पुलिस ने उसे वहीं रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने कि कोशिश, तब पुलिस और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गयी।
#WestBengal: Day-to-day activities in Birbhum district remain unaffected amid a 12-hour bandh call by Left Front in the state
Members of Left parties & Congress protest on roads after workers of Left were allegedly beaten up during a march to Kolkata's Nabanna yesterday pic.twitter.com/N3OC80obUR
— ANI (@ANI) February 12, 2021
दरअसल लेफ्ट कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के कार्यालय का घेराव करना चाहते थे। वह प्रदर्शन करते हुए उस तरफ बढ़ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तब दोनों के बीच झड़प हो गयी।
West Bengal: Members of Left parties and Congress block a road in the North 24 Parganas district's Barasat area
The Left Front has called for a 12-hour bandh in the state today to protest after its workers were allegedly beaten up during a march to Nabanna in Kolkata yesterday pic.twitter.com/SrSvrptHzF
— ANI (@ANI) February 12, 2021
हालात बिगड़ते देख पुलिस को लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा, उन पर पानी की बौछारें की। लेफ्ट नेताओं का दावा है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
West Bengal: Members of Left parties & Congress block a road in Ashoknagar, North 24 Paraganas as the Left Front has called for a 12-hour bandh in the State
Bandh called to protest after Left party workers were allegedly beaten up during a march to Nabanna in Kolkata yesterday pic.twitter.com/TbTJu4zBZV
— ANI (@ANI) February 12, 2021
जताया पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बंगाल में लेफ्ट ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है। बंगाल बंद का कई जगहों पर असर देखने को मिल रहा है। आज पूरे बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कई रास्ते भी ब्लॉक कर दिए हैं। कई जगहों पर ट्रेन को रोकने का भी प्रयास किया गया है। बता दें, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रही है।
इसे भी पढ़ें:-औवैसी ने पश्चिम बंगाल में दी दस्तक, अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात कर जाना राज्य का माहौल