Tripura Killing: त्रिपुरा (Tripura) के कमालपुर दुरई से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. असल में यहां पर 13 साल के एक नाबालिग ने कथित तौर पर अपनी मां,10 साल की बहन, 70 साल के दादा और एक पड़ोसी को जान से मारा गया है. नाबालिग के घर में बने कुएं से चार डेडबॉडी प्राप्त हुई हैं. 13 साल के नाबालिग बच्चे पर अपने ही परिवार के लोगों की हत्या का आरोप लगने से पुलिस (Police) काफी हैरान है. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है. आरोपी नाबालिग को पकड़ गया है.
4 लोगों को मारने का दिया आरोप
ज्ञात हो कि कमालपुर दुरई में 13 साल के एक नाबालिग पर अपनी मां, बहन, दादा और एक पड़ोसी पर मौत का आरोप लगा है. नाबालिग के मकान में पुलिस ने बने कुएं से चार लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है.
हथियार से उतार दिया मौत के घाट
नाबालिग पर इस बात का आरोप है कि उसने धारदार हथियार से अपनी मां, 10 साल की बहन और 70 साल के दादा की हत्या कर दी है. इसी के साथ एक पड़ोसी की हत्या का आरोप भी 13 साल के नाबालिग पर लगाया है. रविवार रात करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया क्योंकि नाबालिग के मकान के कुएं में उन्हें लाश दिखाई दी थी.
हुआ पूरे मामले का खुलासा
जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो उसने देखा कि कुएं में 4 लोगों की लाश पड़ी थी. नाबालिग के न होने पर देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को कहा कि शाम के समय में उनके घर से झगड़े की आवाज आ रही थी. रोज उनके घर में झगड़ा होता ही रहता था इसीए स्थानीय लोगों ने इस बात की परवाह नहीं की. पर रात के समय में कुएं में से लाश मिलने के बाद सब हैरान रह गए.
फिर पुलिस ने रात में ही आरोपी नाबालिग को पकड़ा. स्थानीय लोगों ने इस बारे में कहा कि घरवालों के साथ नाबालिग का झगड़ा ड्रग्स के पैसे के लिए होता रहता था. इससे पहले ऑनलाइन गेमिंग में भी नाबालिग ने बहुत पैसे हारे थे.
Read More-फैन का प्यार Raveena Tandon के लिए बना खतरनाक, लिखी खून से चिट्ठी, पति पर हुआ हमला