ऐसी स्थिति में जब भारत का हमेशा से पाकिस्तान और चीन के साथ किसी न किसी मसले को लेकर विवाद अपने परवान पर रहता है और कई मौकों पर यह हिंसक रूख भी अपना लेता है, तो ऐसे में भारत के लिए यह अनिवार्य हो जाता है कि वो अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाए, जिससे की उसकी मारक क्षमता में क्रांतिकारी इजाफा किया जा सके। अब इसी कड़ी में भारत की एक कोशिश रंग लाती हुई नजर आ रही है। दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद ने इजराएल के साथ मिलकर जमीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइल MRSAM का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद से भारत की मारक क्षमता में क्रांतिकारी इजाफा दर्ज किया जा सकता है। भारत ने यह मिसाइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ विकसित की है। ये भी पढ़े :दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, कल से शुरू होगा आवेदन
जानें इस मिसाइल की खासियत
वहीं भारत द्वारा बनाए गए इस मिसाइल की खासियत की बात करें तो इसकी मा्रक क्षमता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि यह पलक झपकते ही दुश्मनों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने का माद्दा अपने पास रखती है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हवा में एक साथ आने वाले कई टारगेट या दुश्मनों पर 360 डिग्री घूम कर एक साथ हमला कर सकती है। यह एक पल में ही दुश्मनों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने का माद्दा रखती हैं। बता दें कि बुधवार सुबह 3:52 बजे उड़ीसा के चांदीपुर के एलसी-3 से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है।
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेक्षपण से लेकर इसके समुंद्र में डूबने तक की सारी गतिविधियों पर पेनी निगाहें रखी गई थी। बहरहाल , इस मिसाइल के सफल परीक्षण से एक बात तो साफ है कि भारत की मारक क्षमता में क्रांतिकारी इजाफा दर्ज किया गया है। फिलहाल, अब इस दिशा में और भी कई कदम उठाए जाने बाकी है। ये भी पढ़े :कैग का खुलासा, राफेल विमान सौदे में दसॉल्ट एविएशन ने नहीं किया ऑफसेट का वादा पूरा