नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम उभरकर सामने आया है। उन पर और उनके स्टाफ पर इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के सुरक्षा सहायक अंकित शर्मा की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। दूसरी ओर ताहिर ने एक वीडियो जारी कर खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत करार दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि हिंसा के दौरान पार्षद ताहिर हुसैन अपने घर पर नहीं था। लेकिन अब पार्षद ताहिर हुसैन के घर से आई कुछ तस्वीरों से शक की सूई और गहरा गई है। ताहिर हुसैन के घर से गुलेल, पेट्रोल बम और कट्टों और ट्रे में भरे मोटे पत्थर बरामद किए हुए हैं। इसी घर का एक विडियो भी पहले सामने आया था, जिसमें वहां से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम चल रहे थे।
इसे भी पढ़े: दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुरलीधर के ट्रांसफर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
आईबी के सुरक्षा सहायक अंकित शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दंगाइयों ने पत्थरबाजी करते हुए अंकित व उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी भीड़ में खींच लिया। परिजनों के मुताबिक, कथित रूप से स्थानीय आप पार्षद ताहिर की बिल्डिंग में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई। माहौल शांत होने पर कुछ पत्रकारों की टीम जब ताहिर के घर के छत पर जाकर देखा तो वहां पर पेट्रोल बम और पत्थर को ढेर लगा हुआ था। वहां से हिंसा के दौरान लगातार कुछ लोगाें को निशाना बना रहे थे। आप पार्षद ताहिर पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में अच्छा रसूख है। मुसलमानों के बीच उनकी काफी अच्छी पैठ है। चुनाव के दौरान भरे गए हलफनामे के अनुसार ताहिर 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली) से आप के टिकट पर पार्षद बने हैं।
वीडियो में ताहिर हुसैन ने बताया कि मैं आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप सबको बताना चाहता हूं कि मेरे बारे में जो भी खबरें चलाई जा रही हैं या दिखाई जा रही हैं, ये सरासर गलत हैं। गंदी राजनीति के चलते मुझे बदनाम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपने पार्षद ताहिर के बचाव में सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ताहिर के घर पर पुलिस आठ घंटे बाद पहुंची थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़े: Delhi Violence : छतों की ड्रोन से हो रही निगरानी, अब तक 106 गिरफ्तार, 18 मुकदमें दर्ज