कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अब पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। खासकर.. बीते दिनों तैयार हुई यह दो वैक्सीन कोरोना का खेल खत्म करने के लिए पूरी तरह अमादा हो चुकी है। बस.. अब कुछ ही लम्हों का इंतजार है, फिर यह वैक्सीन अंतिम उपयोग के लिए लोगों के पास पहुंचेगी। वहीं , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी इस कोरोना वैक्सीन को अंतिम रूप देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस दिशा में कल वे 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राय रन करने जा रहे हैं। इससे पहले भी राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राय रन किया गया। जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है।
वहीं , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस दिशा में वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक की है। जिसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर आगे का पूरा खाका खींचा गया है। अब बहुत जल्द ही इसे जमीं पर उतारने की कोशिश जारी है , मगर इस बीच केरल , महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में जिस तरह कोरोना के मामले अपने चरम पर पहुंचते हुए दिखे है। उस पर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि यह स्थिति हमें संकेत व चेतावनी देती है कि हमें सावधानी बरतना नहीं भूलना चाहिए अन्यथा स्थिति पहले से भी अधिक दुरूह हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ हमें हमारी इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ना होगा। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो फिर हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
COVID-19 vaccines 'Covishield' and 'Covaxin' are on the verge of being available in the country. Our efforts are to ensure seamless last mile delivery of the vaccine: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan pic.twitter.com/hqHWOoTL5T
— ANI (@ANI) January 7, 2021
इसके साथ ही टीके की उपलब्धता पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता रहे। यही हमारी कोशिश रहेगी। बहरहाल, अब स्वास्थ्य मंत्री इस दिशा में क्या कदम उठाते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही तय करेगा। ये भी पढ़े –आईआईएमसी के कर्मचारियों ने ली कोरोना वायरस से सतर्क रहने की शपथ