पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी है। रास्तों पर सीएम को मारने की धमकी भरे पोस्टर चस्पे हुए हैं। इन पोस्टरों पर सीएम को मारने वालों को 10 लाख अमेरिकी डॉलर के रूप में देने की बात कही गई है। फिलहाल, मुख्यमंत्री को मिली धमकी के बाद सीएम का पूरा लावलश्कर अब एक्टिव हो चुका है। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा कर दिया गया है। मोहाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी व पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस ऐक्ट 1997 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब आगे चलकर पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही तय करेगा। ये भी पढ़ें :शहीद जवानों को सीएम अमरिंदर ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा
बहरहाल, इस पूरे मा्मले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है। पुलिस इस धमकी को संजीदगी में ले रही है। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हर उस चीज पर पैनी निगाहें रखी जा रही है जो कि संदिग्ध मालूम पड़ती है। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर संजीदगी से लेकर इसकी गहन तफ्तीश में जुटी है।
The poster was sighted on December 31. FIR has been registered under Sections 504, 506 & 120B of IPC and Sections 3, 4, 5 of Punjab Prevention of Defacement Property Ordinance Act, 1997: Mohali City SP (2/2) https://t.co/vSXt52Q751
— ANI (@ANI) January 2, 2021
जानें पूरा माजरा
बताते चले कि विगत 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहाली आए थे। उन्होंने खरड़-चंडीगढ़ पुल का उद्घाटन किया था। उसी समय पुलिस को यह धमकी भरे पोस्टर मिले थे जिसके बाद हरकत में आई पुलिस अब जांच में जुट चुकी है। बहरहाल, अब आगे इस पूरे मामले में क्या कुछ होता है। यह तो फिलहाल पुलिस जांच मुकम्मल होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। ये भी पढ़े :आढ़तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, अमरिंदर सिंह ने कहा- किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश