नई दिल्ली। होली के बाद मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने येस बैंक के रिस्ट्रक्चर प्लान को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की भी व्यापक समीक्षा की गई। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कैबिनेट को ब्रीफ किया और बताया कि इस वायरस से लड़ने और रोकथाम में दुनिया में भारत ने सबसे अच्छा परफार्म किया है। विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, कॉमर्स मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को खास आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेन डेड मरीज ने अंगदान कर बचाई चार लोगों की जिन्दगी
गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाता है। बीते कई दिनों से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग चल रही थी। सूत्रों से खबर है कि केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले राज्यसभा में लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी दी थी कि मार्च महीने की सैलरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: यूपी में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने पांचों मंत्रालयों (विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, कॉमर्स मंत्रालय और वित्त मंत्रालय) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी को रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस पर अपडेट व जानकारी देने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन