Delhi Murder: एक हैरान करने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया हैं, जहां पर एक बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर एक शख्स को चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पटेल नगर का है केस
प्राप्त जानकारी के हिसाब से ये पूरा केस दिल्ली के पटेल नगर इलाके का हैं, जहां पर 15 साल के मनोज नाम के लड़की की हत्या कर दी गई. मनोज की बहन को कुछ लड़को ने छे़ड़ दिया था. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मनोज पर चाकूओं से हमला बोल दिया. अब इस हमले में मनोज की मौत हो गई.
परिवार ने किया हंगामा
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर एक शख्स का चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.#Delhi pic.twitter.com/wvXdnaMWVl
— Anubhav Shakya (@AnubhavVeer) October 29, 2022
अपने परिवार में मनोज इकलौता लड़का था. उसकी बहन भी है. अभी मनोज ने 12वीं पास किया है. वो आईआईटी पूसा से ग्रेजुएशन किया था. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस समय रहते ही कोई कार्यवाही नहीं कर पाई, जिसकी वजह से मनोज के परिवार वाले काफी आक्रोशित हैं. थाने पर लगातार वो हंगामा कर रहे हैं.
आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस अब इस मामले में जानकारी दे चुकी है कि दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी चेक करा लिए, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इस दौरान कहा कि दोनों नाबालिग आरोपी लगातार मनोज की बहन के साथ इव टीजिंग करते थे. जब मनोज ने उनको अपनी बहन से दूर करने के लिए बोला तो वो गुस्से में आ गए. मनोज ने आरोपियों को थप्पड़ भी मार दिया था. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने मनोज को चाकुओं से गोदा है.
Read More-बेडरूम में इस तरह कैटरीना को खुश करते हैं विक्की, तब आती है एक्ट्रेस को नींद